
राज ठाकरे पर उद्धव ठाकरे का हमला, बोले-उनके दिमाग में है रासायनिक लोच', उन्हें इलाज की जरूरत
Zee News
उद्धव ठाकरे ने भाजपा और मनसे समेत अपने सभी राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधा है. उन्होंने राज ठाकरे का नाम लिए बिना कहा कि बालासाहेब ठाकरे की तरह शॉल पहनकर और उनकी आत्मा को देखने का दावा करने का एक मामला घूम रहा है. उद्धव ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडनवीस और हनुमान चालीसा का मुद्दा उठाने वाले राणा दंपत्ति को भी नहीं बक्शा है.
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को भाजपा और राजठाकरे पर जमकर निशाना साधा है. अपने चचेरे भाई का नाम लिए बिना ठाकरे ने उनकी तुलना संजय दत्त के चरित्र से की, जिन्हें ब्लॉकबस्टर 'लगे रहो मुन्नाभाई' (2006) में महात्मा गांधी के दर्शन मिलते हैं.
यहां एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए, ठाकरे ने कहा, "बालासाहेब ठाकरे की तरह शॉल पहनकर और उनकी आत्मा को देखने का दावा करने का एक मामला घूम रहा है .. जैसा कि फिल्म में है, वह किसी 'रासायनिक लोच' से पीड़ित है और उसे इलाज की जरूरत है."