
राज ठाकरे को वॉचमैन ने नहीं पहचाना, महिला कार्यकर्ता ने की जमकर पिटाई
Zee News
मुंबई में शूटिंग को देखने पहुंचे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) को एक वॉचमैन नहीं पहचान पाया, इससे महिला कार्यकर्ता का गुस्सा फूट पड़ा और उसने वॉचमैन की पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है.
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई में एक वॉचमैन की एक महिला ने पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ये महिला महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) की कार्यकर्ता है. दरअसल, एक दौरे के दौरान मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) को ये वॉचमैन पहचान नहीं पाया था, जिससे महिला कार्यकर्ता आगबबूला हो गई और वॉचमैन के साथ मारपीट पर उतर आई.
महिला कार्यकर्ता का वॉचमैन की पिटाई करते हुए वीडियो वायरल हो गया है. महिला कार्यकर्ता मराठी फिल्मों में अभिनेत्री है. पिछले दिनों राज ठाकरे मराठी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और अभिनेत्री की शूटिंग का लोकेशन देखने के लिए मढ़ में एक बंगले पर गए थे, जहां पर सिक्योरिटी गार्ड से बात चीत के दौरान मनसे प्रमुख को पहचानने से मना कर दिया. इससे अभिनेत्री का गुस्सा फूट पड़ा और उसने सिक्योरिटी गार्ड की पिटाई कर दी और इस घटना का वीडियो भी बनाया. ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.