
राज्य सरकार का बड़ा ऐलान, इन लोगों को हर महीने दिए जाएंगे 5 हजार रुपये
Zee News
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के चलते लोगों की मुश्किलों जिक्र करते हुए कहा,"कोरोना महामारी ने कई परिवारों को तोड़ कर रख दिया है.
भोपाल: कोरोना वायरस से बड़ी तादाद में बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है. ऐसे में बेसहारा हुए परिवार वालों और बच्चों को लिए मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. सरकार ने ऐसे लोगों को पांच हजार रुपये मासिक पेंशन देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के चलते लोगों की मुश्किलों जिक्र करते हुए कहा,"कोरोना महामारी ने कई परिवारों को तोड़ कर रख दिया है. कई परिवार ऐसे हैं, जिनके बुढ़ापे की लाठी के सहारे छिन गए हैं. कुछ परिवार ऐसे हैं, जिनमें मासूम बच्चों के सिर से अपने पालक अपने पिता अभिभावक का साया उठ गया है. ऐसे बच्चों के सामने अब जिंदगी गुजारने का मसला उठ गई है और इसलिए हमने फैसला किया है. ऐसे बच्चे जिनके परिवार से पिता, अभिभावक का साया उठ गया. घर में कोई कमाने वाला नहीं है, ऐसे परिवारों को पांच हजार रुपये हर महीने पेंशन दी जाएगी."More Related News