
राज्य सभा में हंगामे का Video आया सामने, लेडी मार्शल से धक्का-मुक्की करते दिखे सांसद
Zee News
राज्य सभा (Rajya Sabha) में बुधवार (11 अगस्त) को हालात बदतर हो गए और विपक्षी सांसद सदन की मर्यादा लांघते हुए वेल में आकर प्रदर्शन किया. अब सदन का वीडियो सामने आया है, जिसमें विपक्षी दल के सांसद महिला मार्शल के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आए.
नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया और संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. राज्य सभा में बुधवार (11 अगस्त) को हालात बदतर हो गए और विपक्षी सांसद सदन की मर्यादा लांघते हुए वेल में आकर प्रदर्शन किया. इस बीच विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि बाहर से मार्शल बुलाकर विपक्षी सांसदों के साथ बदसलूकी की गई, लेकिन अब सदन का वीडियो सामने आया है और सच्चाई सामने आ गई है. राज्य सभा के फुटेज में देखा जा सकता है कि विपक्ष के सांसद राज्य सभा के वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद मार्शलों ने सांसदों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन सांसद सभापति की सीट की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. वीडियो में दिख रहा है कि सांसद लेडी मार्शल से धक्का-मुक्की करते दिख रहे हैं.More Related News