
राज्यसभा में लगातार जारी है हंगामा, गोयल ने विपक्ष के नेताओं को चाय पर बुलाया
Zee News
उच्च सदन में विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण पांच बार के स्थगन के बाद बैठक शाम पांच बजकर करीब दस मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी.
नई दिल्लीः राज्यसभा में पेगासस जासूसी सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण मानसून सत्र के प्रारंभ से ही बने गतिरोध को तोड़ने के लिए सरकार ने विपक्षी नेताओं को चर्चा की खातिर आमंत्रित करते हुए सोमवार को कहा कि विपक्ष के ‘‘नकारात्मक एवं अड़चन डालने वाले रवैये से भारतीय लोकतंत्र को नुकसान पहुंच रहा है.’’ गतिरोध तोड़ने के लिए विपक्ष के नेताओं से बातचीत करने का प्रयास नहीं किए जाने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि उन्होंने पिछले शुक्रवार को भी इस बारे में बातचीत के लिए विपक्ष के नेताओं को अपने कक्ष में आमंत्रित किया था और आज शाम छह बजे भी वे उनके कक्ष में आकर इस बारे में चर्चा कर सकते हैं.More Related News