
राज्यसभा को लेकर भाजपा-शिवपाल के बीच बातचीत जारी है, सुरेश खन्ना बोले-कुछ बड़ा होगा
Zee News
सूत्रों के मुताबिक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के रवैये से आहत सपा विधायक व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम सकते हैं. वह बहु अपर्णा यादव की राह चल सकते हैं. बीते दिनों शिवपाल यादव ने दिल्ली में भाजपा आलाकमान से मुलाकात की थी. सूत्रों की मानें तो शिवपाल यादव को भाजपा नेतृत्व ने प्रस्ताव दिया है कि उन्हें राज्यसभा भेजा जाएगा और उनकी सीट जसवंतनगर खाली होने पर उनके बेटे आदित्य यादव को विधानसभा चुनाव लड़ाया जायेगा.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट बटवारे के बाद से ही समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और उनके चाचा व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बीच मनमुटाव नजर आने लगा था. बीते दिनों सपा विधायकों की बैठक में न बुलाए जाने से नाराज शिवपाल यादव ने सपा-गठबंधन दल की बैठक से भी किनारा कर लिया. अब सपा मुखिया से शिवपाल की नाराजगी के बीच शिवपाल यादव और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात ने सियासी पारा गरम कर दिया है. हालांकि, शिवपाल यादव के खेमे ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है.
BJP का शिवपाल को प्रस्ताव सूत्रों के मुताबिक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के रवैये से आहत सपा विधायक व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम सकते हैं. वह बहु अपर्णा यादव की राह चल सकते हैं. बीते दिनों शिवपाल यादव ने दिल्ली में भाजपा आलाकमान से मुलाकात की थी. सूत्रों की मानें तो शिवपाल यादव को भाजपा नेतृत्व ने प्रस्ताव दिया है कि उन्हें राज्यसभा भेजा जाएगा और उनकी सीट जसवंतनगर खाली होने पर उनके बेटे आदित्य यादव को विधानसभा चुनाव लड़ाया जायेगा.