'राजीव गांधी को याद कर रो पड़ी थीं प्रियंका, पिता की हत्या को लेकर पूछे थे ये सवाल,' रिहाई के बाद बोलीं नलिनी श्रीहरन
AajTak
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में नलिनी श्रीहरन और अन्य दोषियों को करीब 30 साल तक जेल में सजा काटने के बाद शनिवार शाम तमिलनाडु की जेलों से रिहा कर दिया गया है. वी श्रीहरन उर्फ मुरुगन की पत्नी नलिनी (55 साल) ने शनिवार को वेल्लोर की महिला जेल पहुंचकर रिहाई की कागजी कार्रवाई पूरी की.
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में सजा से बरी होने के बाद नलिनी श्रीहरन ने पत्रकारों से बातचीत में बड़ा खुलासा किया है. नलिनी ने एक दशक पहले प्रियंका गांधी से जेल में हुई मुलाकात का जिक्र किया है. नलिनी ने बताया कि प्रियंका गांधी ने 2008 में उनसे वेल्लोर की सेंट्रल जेल में आकर मुलाकात की थी और अपने पिता राजीव गांधी की हत्या के बारे में पूछा था. इतना ही नहीं, मैं जो कुछ भी जानती थी, सारी जानकारी प्रियंका के साथ शेयर की थी.
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में नलिनी श्रीहरन और अन्य दोषियों को करीब 30 साल तक जेल में सजा काटने के बाद शनिवार शाम तमिलनाडु की जेलों से रिहा कर दिया गया है. वी श्रीहरन उर्फ मुरुगन की पत्नी नलिनी (55 साल) ने शनिवार को वेल्लोर की महिला जेल पहुंचकर रिहाई की कागजी कार्रवाई पूरी की. नलिनी का कहना था कि वह निर्दोष हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पति जहां भी जाएंगे, मैं वहीं जाऊंगी.
पिता की हत्या के बारे में जानना चाहती थीं प्रियंका
नलिनी श्रीहरन ने रविवार को बताया कि वेल्लोर जेल में मुलाकात के वक्त प्रियंका गांधी अपने पिता राजीव गांधी को यादकर भावुक हो गईं थीं और उनके सामने ही रो पड़ी थीं. नलिनी का कहना था कि प्रियंका अपने पिता की हत्या के बारे में जानना चाहती थी. उन्होंने सवाल पूछे थे. हालांकि, मैं जो कुछ भी जानती थी, वह सब कुछ बता दिया था.
बातचीत के बारे में नहीं बता सकती
नलिनी से मुलाकात में बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पूरी जानकारी शेयर करने से इंकार कर दिया. नलिनी का कहना था कि उस मुलाकात में और क्या बातें हुईं, इसका खुलासा नहीं किया जा सकता. ये प्रियंका के अपने निजी विचार हैं. इससे पहले शनिवार को नलिनी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था- गांधी परिवार के लिए उन्हें बहुत दुःख है. उनसे गांधी परिवार से मुलाकात करने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- ओहह गॉड, प्लीज नो.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.