
राजस्थान: 1 साल के इंतजार के बाद कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूला तय, पायलट गुट के नेताओं को मिलेगी जगह
Zee News
राजस्थान (Rajasthan) में लंबे सय से टलते आ रहे मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल (Cabinet Expansion and Reshuffle) का समय नजदीक आ गया है. कांग्रेस आलाकमान ने भी राजस्थान के कैबिनेट विस्तार को दी हरी झंडी दे दी है.
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में लंबे सय से टलते आ रहे मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल (Cabinet Expansion and Reshuffle) का समय नजदीक आ गया है. कांग्रेस आलाकमान ने भी राजस्थान के कैबिनेट विस्तार को दी हरी झंडी दे दी है. गोहलोत सरकार का कैबिनेट लगभग एक साल से टलता आ रहा है. राजस्थान (Rajasthan) कैबिनेट विस्तार के लिए आलाकमान की तरफ से जो फॉर्मूल तय किया गया है उसके मुताबिक गहलोत सरकार में 4 नए कैबिनेट मंत्री बनाए जाएंगे और 3 राज्य मंत्री भी शामिल किए जा सकते हैं. मौजूदा मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव किए जाने का संकेत हैं. बड़ी बात यह है कि इस बार सचिन पायलट गुट के नेताओं को कैबिनेट में जगह मिलने के पूरे आसार हैं.More Related News