
राजस्थान में सैलाब से मकान गिरा, 7 की मौत, 67 लोगो को महफूज जगहों पर पहुंचाया गया
Zee News
राज्य में जारी लगातार बारिश और कई नदियों में बाढ़ आने से कई गांवों में सैलाब का पानी भर गया है. सड़क ओर रेल मार्ग का संपर्क टूट गया है.
जयपुरः राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र में लगातार बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और इससे संबंधित हादसे में कम से कम सात अफराद की मौत हो गई. रियासत में 100 से ज्यादा गांवों से सड़क सम्पर्क टूट गया है. एक अफसर ने बताया कि बारिश जनित हादसे में बूंदी के केशोरायपाटन में दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि करोली जिले में चंबल नदी के निचले इलाके में फंसे 67 लोगों को एसडीआरएफ की टीमों ने बचाया और उन्हें महफूज जगहों पर पहुंचाया. उन्होंने बताया कि कोटा और बारां जिलों में भी राहत और बचाव मुहिम चलाई गई और कई दीगर लोगों को बुध को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया जबकि टोंक में मंगल को पानी के तेज बहाव में बह गए एक शख्स की लाश बुध को बरामद की गई. Rajasthan| 7 people died as a wall collapses on a building in Navghat, Bundi due to heavy rains. Around 3am, a safety wall fell on a building due to heavy rains. SDRF team was deployed. 7 people died in this incident: Ashish Gupta, Bundi District CollectorMore Related News