
राजस्थान में बड़ा फेरबदल कर सकती है कांग्रेस, वाड्रा परिवार के दो लोगों को मिल सकती है ये जिम्मेदारी
Zee News
कांग्रेस पार्टी अब तक जिन नामों पर विचार कर रही है, उनमें प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ-साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा, पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के नाम पर विचार किया जा रहा है.
नई दिल्ली: देश के तमाम राज्यों में लगातार चुनाव हार रही कांग्रेस में महामंथन चल रहा है. एक तरफ कांग्रेस नेतृत्व संकट से जूझ रही है तो वहीं कई राज्यों में चल रही अंदरूनी कलह ने पार्टी आलाकमान की चिंता बढ़ा दी है.
कांग्रेस का शासन अब केवल राजस्थान और छत्तीसगढ़ तक सीमित है और इन राज्यों में भी अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं जहां कांग्रेस भितरघात का सामना कर रही है. हाल ही में राजस्थान के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने सोनिया गांधी से मुलाकात करके संकेत दे दिए हैं कि पार्टी अब उन वादों को पूरा करे जो उनसे 2020 में किए गए थे. इस बीच कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को लेकर बड़ा दांव चलने का मन बना लिया है.