![राजस्थान में पनप रहा स्नैक रेस्क्यू माफिया! जानिए कैसे करता है काम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/20/828568-snake.jpg)
राजस्थान में पनप रहा स्नैक रेस्क्यू माफिया! जानिए कैसे करता है काम
Zee News
इन गैंग्स की दादागिरी और दहशत इतनी है कि कोई इनके आगे नहीं बोलता. यदि एक ही जगह दो गैंग के सदस्य पहुंच जाते हैं तो वो वहां झगड़े और हाथापाई पर उतारू हो जाते हैं.
Jaipur: राजस्थान में स्नेक माफिया के खिलाफ वन्य जीव प्रेमी सामने आए. वन्य जीव प्रेमियों ने बताया कि राजस्थान में महज 5 से 10 सालों के अंदर एक ऐसा माफिया पनपा है जो आपकी आंखों के सामने से अवैध काम कर जाता है और आपको भनक भी नहीं लगती. और तो और आप इनाम के तौर पर इनको सर्टिफिकेट और पैसे तक दे रहे हैं. जी हां, ये स्नेक रेस्क्यू अब इनका धंधा बन चुका, जिले वार गैंग्स पनप चुकी हैं जो अब इस धंधे में शामिल है. एक-एक जिले में आपको ऐसे फर्जी संगठन या व्यक्तिगत लोग मिल जाएंगे जो लगातार इन कामों को अंजाम दे रहे हैं. पहले ये तो व्यक्तिगत रूप से स्नेक रेस्क्यू का काम शुरू करना, फिर संगठन बना लेना. इनकी मोडस ऑपरेंडी ऐसी है कि शुरुआत में लोगों की नजरों में जमने के लिए सच्चाई से रेस्क्यू करते हैं, कभी-कभी तो रेस्क्यू के पैसे भी नहीं लेते, इनका मकसद होता है सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों में अपनी पैठ जमाना.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.