![राजस्थान में दिए मुसलमानों पर भाषण पर असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से पूछ लिया ये सवाल?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/04/23/2804398-owaisi.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
राजस्थान में दिए मुसलमानों पर भाषण पर असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से पूछ लिया ये सवाल?
Zee News
Asaduddin Owaisi counters Modi's Rajasthan speech: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वह मोदी के भाषण का पोस्टमार्टम कराना चाहेंगे. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'मुझे छह बच्चे पैदा करने के लिए ताना दिया जा सकता है. लेकिन मोदी के बारे में क्या?
Asaduddin Owaisi counters Modi's Rajasthan speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाल ही में राजस्थान में दिया गया मुसलमानों पर एक भाषण काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे ये कहते भी दिख रहे हैं कि इनके(मुसलमानों) ज्यादा बच्चे होते हैं. इसपर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी पर बोला और दावा किया उनके द्वारा की गई टिप्पणी सही नहीं है, यह झूठ है.'
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.