
राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, REET परीक्षा देने जा रहे 6 उम्मीदवारों की मौत; 5 घायल
Zee News
Road Accident Jaipur: पुलिस के मुताबिक सभी मृतक राजस्थान टीचर्स इलिजिविलिटी टेस्ट (REET) परीक्षा देने के लिए बारां (Baran) से सीकर (Sikar) जा रहे थे. हादसे की शिकार हुई वैन में 10 लोग सवार थे. बीच रास्ते में अनियंत्रित होकर वैन ने ट्रॉले में पीछे से टक्कर मार दी.
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में जयपुर के चाकसू में बड़ा सड़क हादसा (Road Accident near Jaipur) होने से कोहराम मच गया. यहां बाईपास पर एक वैन की ट्रॉले से सीधी भिड़ंत हुई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मृतक REET परीक्षा देने के लिए बारां से सीकर जा रहे थे.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक सभी मृतक राजस्थान टीचर्स इलिजिविलिटी टेस्ट (REET) परीक्षा देने के लिए बारां (Baran) से सीकर (Sikar) जा रहे थे. हादसे की शिकार हुई वैन में करीब 10 लोग सवार थे. बीच रास्ते में अनियंत्रित होकर वैन ने ट्रॉले में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में घायल हुए पांच लोगों को नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.