
राजस्थान में खत्म हुआ 'मैजिक शो', अब कहां 'जादू' दिखाएंगे अशोक गहलोत?
Zee News
Future of Ashok Gehlot: सियासी हलकों में चुनाव से पहले ये चर्चा थी कि यदि अशोक गहलोत सरकार रिपीट नहीं करवा पाते हैं, तो उनकी सियासी पारी समाप्त हो जाएगी. लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं लग रहा. खुद गहलोत भी पार्टी की हार के बाद कह चुके हैं कि मैं जनता की सेवा करता रहूंगा.
नई दिल्ली: Future of Ashok Gehlot: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद कई नेताओं के राजनीतिक भविष्य पर चर्चा होने लगी है. इसमें सबसे पहला नाम पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का है. सियासत के जादूगर कहे जाने वाले अशोक गहलोत तीन बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनकी सरकार के द्वारा शुरू की गई 'सोशल सिक्योरिटी' की स्कीम्स ने पूरे देश का ध्यान खींचा. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस बार कांग्रेस की सम्मानजनक हार हुई. जो पार्टी पहले 21 और 56 सीटों पर सिमट चुकी है, उसे गहलोत के 'जादू' ने इस बार 69 सीटें दिला दी हैं. लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद गहलोत का भविष्य क्या होगा, यह जानना दिलचस्प होगा.