
राजस्थान में अपराधी बेखौफ! सरेआम चिकित्सक दंपति की गोली मारकर हत्या
Zee News
थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने सर्कुलर रोड पर केन्द्रीय बस स्टेंड के पास सुदीप गुप्ता (46) और उनकी पत्नी सीमा गुप्ता (44) की हत्या कर दी.
Bharatpur: भरतपुर में शुक्रवार को अपने निजी क्लीनिक से कार में सवार होकर हीरादास बस स्टेंड की तरफ कहीं जा रहे डॉक्टर दंपत्ति की हथियारों से लैस बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. डॉक्टर दंपति की हत्या करने वाले बदमाशों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मृतक दंपति की पहचान डॉ सुमित गुप्ता व उनकी पत्नी डॉ सीमा गुप्ता के रूप में हुई है जो अपना निजी क्लीनिक चलाते हैं. वहीं, मर्डर की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व दोनों शवों को जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है. इधर, गोली मारकर हत्या करने वाले फरार दोनों बदमाशों की पहचान हो गई व गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है.More Related News