
राजस्थान: प्लाज्मा डोनेट करने के लिए मुस्लिम शख्स ने तोड़ा रोज़ा, कही यह बड़ी बात
Zee News
अकील मंसूरी ने कहा कि वो सोशल मीडिया पर पोस्ट देखने के फौरन बाद वो अस्पताल के लिए रवाना हो गए और डॉक्टरों को बताया कि वो प्लाज्मा डोनेट करना चाहते हैं.
नई दिल्ली: देशभर में आपको मजहब को लेकर कई ऐसी वारदातें मिल ही जाएंगी जो इंसानियत को झकझोर देती हैं लेकिन आज के समय में भी कुछ ऐसे लोग हैं जो दूसरों के लिए मिसाल बन जाती हैं. एक ऐसी ही मिसाल राजस्थान के उदयपुर में देखने को मिली है. यहां एक मुस्लिम शख्स ने अपने रमजान के रोजे की परवाह किए बगैर एक कोरोना संक्रमितों के लिए मसीहा बना. दरअसल उदयपुर के अकील मंसरी दो कोरोना संक्रमित महिलाओं को प्लाज्मा डोनेट किया है. अकील मंसूरी सिविल कॉट्रेक्टर के तौर पर काम करते हैं. एक खबर के मुताबिक अकील को सोशल मीडिया के ज़रिए जानकारी मिली कि कोरोना पॉज़िटिव महिलाओं को प्लाज्मा की जरूरत है. इन दोनों ही महिलाओं के A+ ब्लड ग्रुप के प्लाज्मा की जरूरत थी.More Related News