
राजस्थान कैबिनेट से दिग्गजों की हो सकती है छुट्टी, Ashok Gehlot का प्लान 2023 तैयार
Zee News
Rajasthan Politics: सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी मंत्रियों का परफॉर्मेंस रिपोर्ट कार्ड तैयार कर लिया है. इसी रिपोर्ट कार्ड के मुताबिक ये तय किया जाएगा कि किन-किन लोगों की कैबिनेट से छुट्टी की जाएगी.
जयपुर: पंजाब के सियासी मसलों के समाधान के बाद अब कांग्रेस आलाकमान ऑपरेशन राजस्थान की कवायद में जुट गया है. सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की कवायद को अंतिम रूप दे दिया गया है. पार्टी आलाकमान के सुलह के फार्मूले पर सभी की सहमति के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से तारीख का इंतजार है. राजस्थान में साल 2023 में होने वाले चुनावों को ध्यान में रखकर कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का मास्टरस्ट्रोक नजर आ सकता है. कहा ये भी जा रहा है कि सीएम इस विस्तार में पायलट कैंप के विधायकों को एडजस्ट करने की कोशिश करेंगे.More Related News