
राजस्थान कैबिनेट फेरबदल: नए मंत्री रविवार शाम 4 बजे लेंगे शपथ
Zee News
शनिवार शाम 5 बजे होने वाली कैबिनेट बैठक के बाद राजस्थान सरकार को इस्तीफा देने के लिए कहा जा सकता है.
जयपुर: राजस्थान में सियासी उठापटक के बाद आखिरकार कैबिनेट फेरबदल के लिए तैयार है. जिसको लेकर रविवार को शाम चार बजे गवर्नर हाउस में नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. शनिवार शाम 5 बजे होने वाली कैबिनेट बैठक के बाद राजस्थान सरकार को इस्तीफा देने के लिए कहा जा सकता है. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे.
अभी बहुत कुछ तय होना बाकी हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि कैबिनेट में किन नए चेहरों को शामिल किया जाएगा, लेकिन जयपुर में बड़ी संख्या में कांग्रेस विधायकों के पहुंचने का सिलसिला गत शुक्रवार शाम से शुरू हो गया था.
More Related News