
राजस्थान के सूरतगढ़ में सेना की जिप्सी पलटी, तीन जवानों की जिंदा जलने से मौत
Zee News
राजस्थान के सूरतगढ़ इलाके में इंदिरा गांधी नहर की 330 आर डी के पास सेना की जिप्सी अनियंत्रित होकर पलट जाने से तीन जवानों की मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य जवान घायल हैं.
नई दिल्ली: राजस्थान के श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में इंदिरा गांधी नहर की 330 आर डी के पास सेना की एक जिप्सी अनियंत्रित होकर पलट गई. Rajasthan: Three security personnel killed, five injured after their vehicle turned turtle in Suratgarh, Sri Ganganagar district last night इस घटना में तीन जवानों को जिंदा लेन से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य पञ्च जवान घायल हो गए हैं. घायलों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.More Related News