
राजनीति के मैदान में एंट्री कर सकता है एक और सिंधिया, जानिए कौन हैं महानआर्यमन
Zee News
विजयराजे सिंधिया, माधवराव सिंधिया, ज्योदिरादित्य सिंधिया, यशोधरा राजे सिंधिया और वसुधरा राजे सिंधिया के बाद अब एक और सिंधिया देश और मध्य प्रदेश की राजनीति में कदम रख सकता है.
ग्वालियर: देश और मध्य प्रदेश की राजनीति की चर्चा सिंधिया राजघराने के बगैर पूरी नहीं हो सकती, क्योंकि इस राजघराने के सदस्यों ने सियासी दलों की गाड़ी को रफ्तार देने में अहम भूमिका निभाई है.
अब इस राजघराने के सदस्य और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महानआर्यमन सिंधिया सियासी मैदान की दहलीज पर खड़े नजर आने लगे हैं. उनके 26वें जन्मदिन पर आयोजित समारोह ने तो कयासबाजी को भी पंख लगा दिए हैं.
More Related News