
राजधानी एक्सप्रेस में तेजस की तरह के डिब्बों में सफर करना हुआ महंगा
Zee News
ऐसी राजधानी एक्सप्रेस फरवरी महीने में दिल्ली से अगरतला के बीच दिल्ली-अगरतला तेजस राजधानी नाम से चलाई जा रही है. रेलवे (Indian Railways) ने इस ट्रेन के किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है.
नई दिल्ली: राजधानी एक्सप्रेस में सफर करना महंगा हो गया है, खास कर तेजस की तर्ज पर अपग्रेड किए गए राजधानी एक्सप्रेस में. ऐसी राजधानी एक्सप्रेस फरवरी महीने में दिल्ली से अगरतला के बीच दिल्ली-अगरतला तेजस राजधानी नाम से चलाई जा रही है. रेलवे (Indian Railways) ने इस ट्रेन के किराए में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है. सूत्रों का कहना है कि रेलवे ने सभी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को अपग्रेड करने का फैसला किया है. इन ट्रेनों को तेजस-राजधानी कहा जा रहा है. रेलवे ने तेजस-राजधानी के बेस किराए तो बढ़ाया है, जबकि इसमें फ्लेक्सी फेयर सिस्टम के तहत सीटें दी जा रही हैं. बता दें कि फरवरी में रेलवे ने कहा था कि उसने तेजस टाइप के 500 स्लीपर कोच को बनाने का ऑर्डर दिया है. ये कोच लंबी दूरी की प्रीमियम ट्रेनों में लगेंगी. इन कोचों को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री और मॉडर्न कोच फैक्ट्री में साल 2021-2022 के भीतर ही करने का लक्ष्य रखा गया है.More Related News