
राजद ने चिराग पासवान को दिया विपक्षी खेमे में शामिल होने का ऑफर, जानिए चिराग की क्या है मंशा ?
Zee News
श्याम रजक ने कहा है कि इस वक्त भले ही चिराग के पास कोई विधायक नहीं है, लेकिन भाजपा से औपचारिक रूप से नाता तोड़ने और मुखालिफ खेमे में शामिल होने के उनके फैसले से उन्हें मनोवैज्ञानिक प्रोत्साहन मिलेगा.
नई दिल्लीः लोक जनशक्ति पार्टी में चल रही आपसी कलह के बीच सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता श्याम रजक ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता चिराग पासवान से मुलाकात की है. राजद नेता ने चिराग से मिलकर बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के खिलाफ एकजुट हो कर एलायंस बनाने की अपील की है. यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है, जब दलित नेता भाजपा के जरिए तवज्जो नहीं दिए जाने के बाद अपने राजनीतिक विकल्पों की तलाश कर रहे हैं. श्याम रजक ने कहा है कि इस वक्त भले ही चिराग के पास कोई विधायक नहीं है, लेकिन भाजपा से औपचारिक रूप से नाता तोड़ने और मुखालिफ खेमे में शामिल होने के उनके फैसले से उसे मनोवैज्ञानिक प्रोत्साहन मिलेगा. दो नेता सिर्फ सियासी बातचीत करते हैंः रजक श्याम रजक ने बताया कि पासवान ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से भी बात की है. कभी जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी रहे और अब राजद में शामिल रजक ने कहा कि उन्होंने चिराग पासवान के घर जाकर उनसे जो मुलाकात की, वह ‘निजी’ थी, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि जब नेता मुलाकात करते हैं तो सियासी बातचीत होती ही है. राजद नेता चिराग पासवान की हिमायत में बोलते रहे हैं और उनसे बिहार में विपक्षी गठबंधन से हाथ मिलाने की अपील करते रहे है.More Related News