
रांची पुलिस को 4 साल बाद मिली कामयाबी, पकड़ा गया 22 कत्लों का आरोपी
Zee News
पकड़े गए इस शख्स की गुनाहों की फेहरिस्त काफी लंबी है. इसने अपने अवैध कारोबार के जरिए 22 लोगों का कत्ल किया है.
Ranchi: 22 कत्ल का आरोपी नरेश सिंघानिया पिछले 4 सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था. लेकिन आखिरकार रांची पुलिस ने शुक्रवार की सुबह नरेश सिंघानिया को उसके नामकुम स्थित संबंधी के घर की घेराबंदी कर धर दबोचा. बता दें कि पकड़े गए इस शख्स की गुनाहों की फेहरिस्त काफी लंबी है. इसने अपने अवैध कारोबार के जरिए 22 लोगों का कत्ल किया है. चंद पैसों की खातिर हैवान बन बैठा ये शख्स शराब का अवैध कारोबारी है.More Related News