
रांची पुलिस के हत्थे चढ़े 'मैगी चोर', पिस्टल के नोक पर देते थे घटना को अंजाम
Zee News
Ranchi news: जानकारी के अनुसार, चार अपराधियों ने 14 मार्च की रात ट्रक JH 05 CP 9743 के चालक संजीत राय को अगवा कर ट्रक को लूट लिया और चालक सहित ट्रक को बेड़ो रोड स्थित कुरगी ले गए.
Ranchi: रांची पुलिस को लूटपाट मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रातू इलाके से 6.62 लाख की मैगी से लदे ट्रक की लूटपाट के मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने लूटपाट में इस्तेमाल ट्रक को भी बरामद कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपियों में रामगढ़ इलाके के मांडू निवासी पंकज कुमार, सौरभ कुमार व हरिश उर्फ बादल शामिल हैं. इस घटना को अंजाम देने में शामिल रहे तीन अन्य आरोपी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया है. पुलिस प्रशासन ने बताया कि रामगढ़ से ही अपराधी मैगी से लदी ट्रक का पीछा कर रहे थे. रातू पहुंचने के बाद अपराधियों ने ट्रक लूट कांड की घटना को अंजाम दिया.More Related News