
रमजान महीने के आखिरी जुमे की नमाज आज, एडवाइजरी जारी, घर में नमाज अदा करने की अपील
Zee News
कोरोना संक्रमण के बीच जुमे की अलविदा नमाज को लेकर अपील की गई है कि यह नमाज घर में ही चार-पांच लोगों के साथ मिलकर पढ़ें
Ramadan 2021: रमजान का पाक महीना चल रहा है. आज रमजान का आखिरी शुक्रवार है. इस बीच कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़े हैं. ऐसे में रमजान के आखिरी शुक्रवार के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. मुस्लिम धर्मगुरु भी लोगों से इस बात की मस्जिदों से अपील कर रहे हैं कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लोग घरों में नमाज अदा करें और लोगों से गले न मिलें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए. घरों पर ही पढ़ें नमाज अलविदा की नमाज में भी कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लोग घरों में ही नमाज अदा करेंगे. मस्जिदों में मस्जिदों के इमाम और मुतवल्ली के अलावा पांच और लोग ही नमाज अदा कर सकेंगे.More Related News