
रक्षा मंत्री के साथ PM Narendra Modi आज शाम करेंगे बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा
Zee News
देश पर हुए पहले ड्रोन आतंकी हमले के बाद भारत हर मोर्चे पर सक्रिय हो गया है. एक तरफ, संयुक्त राष्ट्र की उच्चस्तरीय कॉन्फ्रेंस में ड्रोन्स के दुरुपयोग का मसला उठा. दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम सीमा सुरक्षा पर बड़ी बैठक करने वाले हैं.
नई दिल्ली: लेह-लद्दाख का दौरा ख़त्म करके दिल्ली लौटते ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच एक अहम बैठक होनी है. राजनाथ सिंह सीमा पर ताजा हालात के बार में पीएम मोदी को जानकारी देंगे, शाम करीब 4 बजे होने वाली इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं. देश पर हुए पहले ड्रोन आतंकी हमले के बाद भारत हर मोर्चे पर सक्रिय हो गया है. एक तरफ, संयुक्त राष्ट्र की उच्चस्तरीय कॉन्फ्रेंस में ड्रोन्स के दुरुपयोग का मसला उठा. भारत ने साफ कहा कि हथियारबंद ड्रोन्स का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए हो रहा है, इसपर दुनिया को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए.More Related News