
रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला, जर्मनी से हवाई मार्ग से लाए जाएंगे 23 रिमोट ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र
Zee News
कोरोना संकट के बीच रक्षा मंत्रालय ने जर्मनी से 23 रिमोट ऑक्सीजन प्रोड्यूसर संयंत्र हवाई मार्ग से लाए जाने का फैसला किया है.
नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय ने जर्मनी से 23 आक्सीजन उत्पादन संयंत्र हवाई मार्ग से लाने का फैसला किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी . मंत्रालय ने यह निर्णय ऐसे समय में किया है जब कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों को चिकित्सीय आक्सीजन की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक संयंत्र की क्षमता 40 लीटर आक्सीजन प्रति मिनट और 2400 लीटर आक्सीजन प्रति घंटा उत्पादन करने की है. रक्षा मंत्रालय के प्रधान प्रवक्ता ए भारत भूषण बाबू ने कहा कि इन संयंत्रों की स्थापना कोविड-19 के मरीजों का उपचार करने वाले सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (एएफएमसी) के अस्पतालों में की जायेगी.More Related News