
रक्षा क्षेत्र में 'आत्मनिर्भर भारत' मिशन को नई कामयाबी, Army में शामिल हुआ Span Bridging Systems
Zee News
भारतीय सेना (Indian Army) 2019 से 15 मीटर लंबा सिस्टम इस्तेमाल कर रही थी. सेना के इंजीनियर इन चीफ ले. जनरल हरपाल सिंह ने कहा कि इस सिस्टम (Short Span Bridging Systems) से वो जरूरत पूरी हुई जिसकी कमी पाकिस्तान (Pakistan) सीमा पर महसूस हो रही थी.
नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) को शुक्रवार को एक खास तरह का पुल मिल गया जिसका इंतजार सेना को काफी दिनों से था. 10 मीटर के ब्रिजिंग सिस्टम को सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे (Gen. MM Narvane) ने सेना में शामिल किया. ये ब्रिजिंग सिस्टम खासतौर पर पाकिस्तान की सीमा पर बहुत काम आएगा जहां कम चौड़ी नदियों, नालों और नहरों को पार करना होता है. इस सिस्टम की खासियत ये भी है कि इसमें 5 पुल जोड़े जा सकते हैं यानि 50 मीटर तक की नदी को पार किया जा सकता है. इस पुल को लगाने में 10 मिनट का समय लगता है लेकिन भारतीय सेना के सैनिक इसे 6-7 मिनट में लगा लेते हैं. इस ब्रिजिंग सिस्टम की डिजाइन डीआरडीओ (DRDO) ने तैयार की है और इसे देश में ही लार्सन एंड टूब्रो (L&T) ने बनाया है. भारतीय सेना ऐसे 100 सिस्टम खरीद रही है. आर्मी चीफ जनरल नरवणे ने कहा कि ये सिस्टम आत्मनिर्भर भारत का एक और उदाहरण है और इससे सेना के ऑपरेशनों की रफ्तार बहुत तेज हो जाएगी.More Related News