
रक्षाबंधन पर भाई की हार्ट अटैक से मौत, बहन पर टूटा दुखों का पहाड़... रोते-रोते बांधी राखी
Zee News
Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने का इंतजार हर बहन को रहता है. राखी के लिए वे कई दिन पहले से तैयारियां करके रखती हैं. लेकिन क्या हो अगर जिस भाई के लिए बहन राखी लेकर आई हो वो रक्षाबंधन के दिन ही इस दुनिया को ही छोड़कर चला जाए. उस पर तो दुखों का पहाड़ टूट जाएगा. ठीक ऐसा ही कुछ हुआ तेलंगाना में जहां एक अभागी बहन के भाई को हार्ट अटैक आया और वो चल बसा. लेकिन भीगी आंखों के साथ बहन ने अपने भाई की कलाई को सूना नहीं रहने दिया.
नई दिल्लीः Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने का इंतजार हर बहन को रहता है. राखी के लिए वे कई दिन पहले से तैयारियां करके रखती हैं. लेकिन क्या हो अगर जिस भाई के लिए बहन राखी लेकर आई हो वो रक्षाबंधन के दिन ही इस दुनिया को ही छोड़कर चला जाए. उस पर तो दुखों का पहाड़ टूट जाएगा. ठीक ऐसा ही कुछ हुआ तेलंगाना में जहां एक अभागी बहन के भाई को हार्ट अटैक आया और वो चल बसा. लेकिन भीगी आंखों के साथ बहन ने अपने भाई की कलाई को सूना नहीं रहने दिया.