
यौमे आज़ादी की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का देश के नाम पैग़ाम, जानिए बड़ी बातें
Zee News
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना वबा की वजह से पैदा हुई समस्याओं और टीकाकरण के लिए भारत की कोशिशों का ज़िक्र करने के अलावा मरकज़ी हुकूमत की कई योजनाओं का भी किज्र किया.
नई दिल्ली: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 75वीं यौमे आज़दाी की पूर्व संध्या पर देशवासियों के नाम पैगाम जारी किया है. उन्होंने कहा, 'देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को यौमे आज़ादी की बहुत-बहुत मुबारकबाद. यह दिन हम सभी के लिए बहुत ही खुशी का दिन है. इस के यौमे आज़ादी की खास अहमियात है क्योंकि इसी साल से हम सब अपनी आजादी की 75वीं सालगिरह की मुनासिबत से आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. केंद्र सरकार की योजनाओं का ज़िक्र और विकास की बात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना वबा की वजह से पैदा हुई समस्याओं और टीकाकरण के लिए भारत की कोशिशों का ज़िक्र करने के अलावा मरकज़ी हुकूमत की कई योजनाओं का भी किज्र किया.More Related News