योगी सरकार हुई सख्त, उतारे गए इतने हजार लाउडस्पीकर, प्रशासन ने कहा- जारी रहेगा अभियान
Zee News
लखनऊः उत्तर प्रदेश में अभी तक धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति लगे करीब 46 हजार लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं.
लखनऊः उत्तर प्रदेश में अभी तक धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति लगे करीब 46 हजार लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं. इस बात की जानकारी अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने दी हैं. प्रशांत कुमार के मुताबिक वैध तरीके से लगे करीब 59 हजार लाउडस्पीकर की आवाज भी धीमी की गयी है.
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत शनिवार सुबह तक कुल 45,733 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं और 58,861 लाउडस्पीकर की ध्वनि अनुमेय सीमा के भीतर लाई गई. उन्होंने दावा किया कि बिना किसी भेदभाव के सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं.
More Related News