
योगी सरकार ने टोक्यो ओलंपिक के खिलाड़ियों का किया सम्मान, जानें किसे क्या मिला इनाम
Zee News
यह कार्यक्रम राजधानी लखनऊ स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हुआ.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए मेडल लाने वाले और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित किया. यह कार्यक्रम राजधानी लखनऊ स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हुआ. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों का सम्मान किया. टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाने वाली खेल प्रतिभाओं का सम्मान करतीं मा. राज्यपाल श्रीमती जी व मुख्यमंत्री श्री जी इन खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के साथ ही सिल्वर मेडल विजेता महिला वेट लिफ्टर मीरा बाई चानू, पहलवान रवि कुमार दहिया और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी संधू, पहलवान बजरंग पुनिया, महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और पुरुष हॉकी टीम को सम्मान दिया गया. आपको बता दें कि योगी सरकार ने चौथे स्थान पर आने वाली महिला हॉकी टीम, पहलवान दीपक पुनिया और महिला गोल्फर अदिति अशोक को भी सम्मानित किया.More Related News