
योगी सरकार का बड़ा फैसला: पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन से जूझ रहे लोगों का होगा मुफ्त इलाज
Zee News
आपको बता दें कि ज्यादातर राज्यों में कोरोना संक्रमण को मात देने वाले मरीजों में सबसे बड़ी समस्या ब्लैक फंगस की आ रही है. उत्तर प्रदेश पोस्ट कोविड मरीजों का मुफ्त इलाज करने का फैसला लेने वाला देश का पहला राज्य है.
लखनऊ: कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी लोगों को इससे जुड़े दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि यह वायरस इंसान के फेफड़ों के साथ किडनी, लिवर, हार्ट और धमनियों को भी प्रभावित कर रहा है. अधिकतर लोगों को कोविड संक्रमण से उबरने के बाद कमजोरी का अहसास हो रहा है. कुछ लोग ब्लैक फंगस का शिकार भी हो रहे हैं. क्योंकि कोरोना संक्रमण शरीर की इम्युनिटी को कमजोर कर देता है.More Related News