
योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अगस्त तक जरूरतमंदों को मिलेगा मुफ्त में राशन
Zee News
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के गरीब और जरूरतमंदों को कोरोना महामारी के बीच में हो रही राशन संबंधी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मुफ्त राशन देने का एक अहम फैसला लिया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के गरीब और जरूरतमंदों को कोरोना महामारी के बीच में हो रही राशन संबंधी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मुफ्त राशन देने का एक अहम फैसला लिया है. अब अगले तीन महीने यानी कि जून-जुलाई और अगस्त तक के राशन वितरण का आदेश जारी किया है. अगले 3 माह तक गरीबों को मिलेगा राशन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी के चलते समय समय पर लागू हो रहे लॉकडाउन के बीच गरीब और जरूरतमंदों को राशन संबधी हो रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आगामी 3 माह तक पांच किलों निःशुल्क राशन देने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी की श्रेणी में आने वाले राशनकार्ड धारकों को आगामी 3 माह तक के लिए प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं और 2 किलों चावल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस फैसले से प्रदेश के लगभग 15 करोड़ लोगों को आसानी से लाभ मिल सकेगा. वहीं जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं हैं, उन लोगों का कार्ड बनाकर राशन का वितरण होगा.More Related News