
योगी सरकार का ऐलान, अगले हफ्ते से 7 जिलों के अलावा इन जगहों पर भी 18+ वालों को लगेगी वैक्सीन
Zee News
अगले सप्ताह से प्रदेश के सभी नगर निगमों और गौतमबुद्ध नगर में टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा.
लखनऊ: देश में कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है. यूपी में भी कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आई है. इसी बीच गुरुवार को योगी सरकार (Yogi Government) ने वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination in UP) के तहत अहम फैसला लिया है. दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण की नई लहर से पार पाने के लिए प्रदेश सरकार 18 से 44 साल (18+ Vaccination) के लोगों के टीकाकरण अभियान को विस्तार देने जा रही है. इन जगहों पर अगले हफ्ते से शुरू होगा वैक्सीनेशन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि इस आयु वर्ग के टीकाकरण कार्यक्रम को अगले सप्ताह से प्रदेश के सभी नगर निगमों (Vaccination in Municipal Corporations) और गौतमबुद्ध नगर (Vaccination in Gautambuddh Nagar) में भी संचालित किया जाए. बता दें कि इस समय प्रदेश के 7 जिलों में 18+ वाले लोगों का टीकाकरण चल रहा है.More Related News