![योगी के राज में चरमपंथियों में घबराहट, बाबर की मौत ने खड़े किए कई सवाल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/03/28/1089499-cmyogi.jpg)
योगी के राज में चरमपंथियों में घबराहट, बाबर की मौत ने खड़े किए कई सवाल
Zee News
इस देश का टुकड़े गैंग, अवार्ड वापसी गैंग, मोमबत्ती गैंग, इनटॉलरेंट गैंग लिचिंग को लेकर कितना सेलेक्टिव है उसका सबसे घिनौना रूप सामने आ चुका है. यूपी के कुशीनगर के एक मुसलमान युवक ने विधानसभा चुनाव में अपनी जमात के खिलाफ जाकर योगी आदित्यनाथ का समर्थन किया.
नई दिल्ली: इस देश का टुकड़े गैंग, अवार्ड वापसी गैंग, मोमबत्ती गैंग, इनटॉलरेंट गैंग लिचिंग को लेकर कितना सलेक्टिव है उसका सबसे घिनौना रूप सामने आ चुका है. यूपी के कुशीनगर के एक मुसलमान युवक ने विधानसभा चुनाव में अपनी जमात के खिलाफ जाकर योगी आदित्यनाथ का समर्थन किया. इस मुस्लिम युवक ने ना सिर्फ बीजेपी का प्रचार किया बल्कि भगवा बाबा की जीत की खुशी में गांव में मिठाई भी बांटी. खुशी में आतिशबाजी की, लेकिन अफसोस कि मुस्लिम युवक का बीजेपी को समर्थन देना उसके गांव के चरमपंथी मुसलमानों को ही नागवार गुजरा और चरमपंथी मुसलमानों ने बीजेपी का प्रचार करने वाले मुस्लिम युवक की बेरहमी से हत्या कर दी.
मुस्लिम युवक बाबर की बेरहमी से हत्या ने खड़े किए कई सवाल बाबर की हत्या के जरिए चरमपंथियों ने ये पैगाम देने की कोशिश की है कि मुसलमान अगर बीजेपी को वोट देगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. कमल का बटन दबाने वालों मुसलमानों की हत्या इतने खूंखार तरीके से की जाएगी कि उसकी दास्तान सुनकर रूह कांप उठे और कमाल देखिए ये सब हुआ है एक भगवाधारी सीएम के राज में. योगी आदित्यनाथ के राज में. अंजाम चाहे कुछ भी हो लेकिन जिन्होंने हिन्दुस्तान में गजवा-ए-हिन्द की कमस खा ली है वो ये बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं कि उनकी जमात का कोई आदमी कमल का बटन दबाकर बीजेपी का हाथ मजबूत करे. गजवा-ए-हिन्द के वहशी दरिंदों को लगता है कि मुसलमान अगर लिबरल होने लगेगा तो उनकी मुहिम को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचेगा और अपने इसी नफरती एजेंडे को परवान चढ़ाने के लिए वहशी दरिंदों ने योगी आदित्यनाथ का समर्थन करने वाले, बीजेपी की जीत पर मिठाई बांटने वाले मुस्लिम युवक बाबर की बेरहमी से हत्या कर दी.
![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.