
ये है जुर्म से लोहा लेने वाली 'महिला ब्रिगेड', दिल्ली में क्राइम कंट्रोल करेंगी ये लेडी IPS ऑफिसर
Zee News
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पुरुषों के मुकाबले महिला IPS अधिकारियों पर ज्यादा भरोसा जताया है. पहली बार एक साथ 3 महिला IPS अधकारियों को डिस्ट्रिक्ट संभालने का जिम्मा दिया गया है. 13 में से 5 जिलों की कमान अब महिला अधिकारियों के हाथ होगी.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के इतिहास में ये पहली बार होगा जब 13 में से 5 जिलों की कमान अब महिला डीसीपी के हाथ में होगी. शनिवार को एक साथ 29 अधिकारियों के तबादले में तीन ऐसी महिला आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं जिन्होंने अबतक पूरे जिले की कमान डीसीपी के तौर पर नहीं संभाली थी. ऐसा पहली बार हुआ है जब एक साथ तीन नई आईपीएस अधिकारी को एक साथ डिस्ट्रिक्ट का डीसीपी बनाया गया है.
More Related News