
ये सिंगल डोज वैक्सीन कोरोना के खिलाफ असरदार! भारत में भी होगा प्रोडक्शन
Zee News
वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना कई लोगों को चपेट में ले रहा है, ऐसे में बूस्टर डोज की जरूरत में चर्चा तेज है. इस बीच स्पूतनिक लाइट वैक्सीन (Sputnik Light Vaccine) बनाने वाली कंपनी ने दावा किया है कि ये सिंगल डोज वैक्सीन सबसे अच्छी बूस्टर डोज साबित होगी.
नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज लगवा चुके कई लोगों को अब कोरोना संक्रमण (Covid 19) फिर से होने लगा है. दिल्ली एनसीआर में ऐसे कुछ डॉक्टर और आम लोग जिन्हें दोनों डोज लगे काफी समय हो चुका है उन्हें फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण हो रहा है. कई लोग अब बूस्टर डोज लगवाने के बारे में पूछने लगे हैं, हालांकि भारत में बूस्टर डोज लगाने पर अभी फैसला नहीं हुआ है. इस बीच स्पूतनिक लाइट वैक्सीन (Sputnik Light Vaccine) बनाने वाली कंपनी ने दावा किया है कि ये सिंगल डोज वैक्सीन सबसे अच्छी बूस्टर डोज साबित होगी.
स्पूतनिक की सिंगल डोज वैक्सीन स्पूतनिक लाइट (Sputnik Light Vaccine) 70 प्रतिशत तक असरदार साबित हो रही है. वैक्सीन निर्माता कंपनी का दावा है कि ये टीका डेल्टा वेरिएंट पर भी कारगर है. स्पूतनिक वैक्सीन बनाने वाले रूस के गैमेलिया रिसर्च सेंटर ने दावा किया कि 60 वर्ष से कम उम्र के लोगों में ये 75 प्रतिशत से ज्यादा कारगर पाई गई है. साथ ही बेहद बीमार लोगों पर भी इस वैक्सीन का अच्छा असर देखा गया है.