
ये लड़की बनी Kashmir की सबसे कम उम्र की महिला RJ, रचा इतिहास
Zee News
Youngest Female RJ Of Kashmir: समानिया भट्ट रेडियो पर 'हल्ला बोल' शो होस्ट करती हैं. वो दूसरी लड़कियों को भी प्रोत्साहित करती हैं. समानिया परंपरा तोड़कर आगे बढ़ी हैं.
श्रीनगर: कश्मीर (Kashmir) की घाटी इन दिनों एक युवा की आवाज से रोमांचित है. 20 वर्षीय समानिया भट्ट (Samaniya Bhat) घाटी की सबसे कम उम्र की रेडियो जॉकी (RJ) हैं, वो उत्तरी कश्मीर की पहली महिला RJ हैं. समानिया ने बारामूला कॉलेज से मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. वो इस साल फरवरी से रेडियो चिनार 90.4 एफएम के साथ काम कर रही हैं.
बता दें कि इस पद के लिए सबसे छोटी लड़की समानिया भट्ट को साइन करने से पहले रेडियो स्टेशन ने 250 से ज्यादा उम्मीदवारों का ऑडिशन लिया, मगर अपनी काबिलियत पर समानिया चुनी गईं. समानिया महिलाओं से जुड़े मुद्दों को उठाती हैं. समानिया 'हल्ला बोल' नामक एक शो की मेजबानी करती हैं, जहां वो उत्तरी कश्मीर के युवा अचीवर्स और ज्यादातर महिलाओं से बात करती हैं.