
ये भारतीय कंपनी लॉन्च करने जा रही है फ्लाइंग कार, अब हवा में उड़ कर जा सकेंगे ऑफिस
Zee News
Hybrid Flying Car: ट्रैफिक जाम में जब भी आप फंसते होंगे तो आपको लगता होगा कि काश आप उड़ कर ट्रैफिक जाम से निकल सकते. लेकिन ये सपना जल्द सच हो सकता है.
लंदन: 22 सितंबर को World Car-Free Day मनाया गया. वर्ष 1997 में ब्रिटेन में इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई थी और दुनिया के कई देशों में इस दिन लोग अपनी गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं करते हैं और कहीं जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन या Cycle का प्रयोग करते हैं. इससे सड़कों पर Traffic कम होता है और पर्यावरण पर भी अच्छा असर पड़ता है.
लेकिन Vinata Aeromobility नाम की एक भारतीय कम्पनी ने एक बहुत बड़े तोहफे का ऐलान किया है. इस कम्पनी ने एशिया की पहली Hybrid Flying Car को लॉन्च करने की तारीख बता दी है और ये तारीख 5 अक्टूबर है. ये कार दिखने में किसी छोटे Aircraft के जैसी है, जो Bio-fuel और Batteries से चलेगी.
More Related News