
ये प्रत्याशी चुनाव जीता तो देगा 3 मंजिला घर, एक करोड़ रुपए और एक iPhone!
Zee News
इतना ही नहीं सर्वानन ने हर घर को 20 लाख रुपये की कार, एक छोटा हैलिकॉप्टर, घरेलू काम करने के लिए रोबोट, यंग एंटरप्रेन्योर को 1 करोड़ रुपये फंड, दिव्यांगों के लिए हर महीने 10 लाख रुपये, हर घर के लिए एक नाव देने का ऐलान किया है.
नई दिल्ली: देश के 5 राज्यों में चुनावी माहौल है. 27 मार्च से पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में 27 मार्च से वोटिंग का आगाज होगा. इससे पहले सभी पार्टियों के उम्मीदवार के वोटरों को ललचाने में लगे हुए हैं. कोई उम्मीदवार मोबाइल, टीवी, पंखे मुफ्त में देने का ऐलान कर रहा तो कोई गैस सिलेंडर औक कुकर का वादा कर रहा है लेकिन तमिलनाडु के एक उम्मीदवार ने जनता से अजीब ही वादा किया. तमिलनाडु मदुरै साउथ सीट (Madurai South Seat) से एक आजाद उम्मीदवार आर. सर्वानन (R. Saravanan) जनता से वादा किया है कि वो सभी लोगों के मुफ्त में आईफोन, स्विमिंग पूल के साथ 3 मंजिला घर, हर घर को एक साल में 1 करोड़ रुपये अंशदान, 20 लाख रुपये की कार दी जाएगी.More Related News