![ये कैसी ईद है, ना तो चांद का इंतेज़ार, ना दिल बेक़रार और ना ख़ुशियों का इज़हार](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/13/823714-eidalfitr.jpg)
ये कैसी ईद है, ना तो चांद का इंतेज़ार, ना दिल बेक़रार और ना ख़ुशियों का इज़हार
Zee News
Eid ul Fitr 2021: ईद तो एक महीने की इबादतों का सिला है, ईद रोज़ेदारों का तोहफ़ा है, ईद में ख़ुशियां मनाना तो रोज़ोदारों का हक़ है. लेकिन हालात मुख़्तलिफ़ हैं तो ईद भी मुख़्तलिफ़ अंदाज़ में मनाइए. इस ईद किसी दूसरे के काम आइए.
नई दिल्ली/ सैयद अब्बास मेहदी रिज़वी: ये कैसी ईद है, ना तो चांद का इंतेज़ार, ना दीदार का इंतेज़ार, ना दिलदार का इंतेज़ार, ना दिल बेक़रार और ना ख़ुशियों का इज़हार. अब ना चार मीनार, ना क़ुतुब मीनार, ना मै ख़्वार, ना ख़ुमार, ना राह हमवार ,रास्ते पुरख़ार . बस इतना समझ लीजिए कि इस ईद से दिल बेज़ार है , त्योहार के रोज़ भी वही रोज़ जैसी सुबह है, हम हैं और अख़बार है, अख़बार भी क्या अख़बार में तो सारा जहां बीमार है. ऐसा लगता है कि बहुत दूर हो जा चुका है ख़ुशियों का संसार ख़ुशियों के इस आसमान पर ग़मों के घने बादलों का ऐसा साया है कि जश्न तो छोड़िए मुस्कुराने का भी दिल नहीं चाहता, मायूसी के इस माहौल में आप ही बताइए हम कैसे किस मुंह से किसी को ईद मुबारक कहें, इस मूज़ी वबा ने हमारे साथ क्या किया, हमारे अपनों के साथ क्या किया, हमसे हमारे क़ीमती और ख़ूबसूरत लम्हात छीन लिए. ईद तो आई है लेकिन क्या ये पहले की ईदों जैसी है, क्या हम सुबह सुबह नए लिबास में ख़ुशबुओं से मोअत्तर नमाज़े ईद के लिए घर से निकल सकते हैं. क्या हम सफ़ में बाजमात नमाज़ अदा कर सकते हैं. क्या हम गले मिल सकते हैं. क्या हम टोलियां बना कर एक दूसरे के घरों में ईद मुबारक कहने जा सकते हैं. क्या हम लंबे लंबे दस्तरख़्वान सजा कर लवाज़मात का लुत्फ़ उठा सकते हैं. क्या हमारे वो सारे अपने मौजूद हैं जिनसे हम ईदी लिया या दिया करते थे.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.