
येदियुरप्पा के इस्तीफे से आहत समर्थक ने की खुदकुशी, नए CM की तलाश में केंद्रीय पर्यवेक्षक पहुंचेंगे बेंगलुरु
Zee News
येदियुरप्पा ने अपने समर्थक की खुदकुशी पर ट्वीट किया, ’’इस तरह से जिंदगी खत्म करना कबूल नहीं है. मैं हाथ जोड़ कर प्रार्थना करता हूं कि सम्मान को इस चरम पर नहीं पहुंचाना चाहिए. मैं दुख की इस घड़ी में रवि के परिवार के साथ हूं.’’
बेंगलुरुः कर्नाटक के मुख्यमंत्री ओहदे से बी एस येदियुरप्पा के इस्तीफे से आहत हो कर उनके एक हिमायती ने मुबैयना तौर पर खुदकशी कर ली है. पुलिस के मुताबिक, चामराजनगर जिले के गुंडलूपेट तालुका के बोम्मालपुरा का रहने वाला 30 साल का राजप्पा (रवि) मुख्यमंत्री पद से येदियुरप्पा के इस्तीफा देने से सदमें में था और उसने मुबैयाना तौर पर खुदकशी कर ली. येदियुरप्पा ने इस हादसे पर ‘‘शोक’’ जताया और कहा है कि सियासत में उतार और चढ़ाव आना आम बात है. उन्होंने अपने समर्थकों से इस तरह का कोई कदम नहीं उठाने की अपील की. येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, इस तरह से जिंदगी खत्म करना कबूल नहीं है. मैं हाथ जोड़ कर प्रार्थना करता हूं कि सम्मान को इस चरम पर नहीं पहुंचाना चाहिए. मैं दुख की इस घड़ी में रवि के परिवार के साथ हूं.’’ आज शाम बेंगलुरु पहुंचेंगे केंद्रीय पर्यवेक्षक वहीं दूसरी जानिब बी एस येदियुरप्पा के इस्तीफा के बाद उनके वारिस के चयन के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान और जी किशन रेड्डी को केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में बेंगलुरु भेजने का फैसला किया है. जराया के मुताबिक दोनों नेता आज शाम बेंगलुरु पहुंचेंगे जहां वह नए नेता के चयन के लिए होने वाली विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. विधायक दल की बैठक आज शाम सात बजे होना प्रस्तावित है.More Related News