
यूरोपीय यूनियन की बैठक में शामिल हुए PM Modi, EU नेताओं से की वैक्सीन पेटेंट पर छूट की अपील
Zee News
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने यूरोपीय यूनियन (EU) के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के निमंत्रण पर विशेष आमंत्रित के रूप में यूरोपीय परिषद की बैठक में भाग लिया.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) यूरोपियन यूनियन के 27 देशों के सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने कहा भारत ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) भेजकर मानवता की सेवा की है. मैक्रों ने साफ कहा, वैक्सीन पर दुनिया भारत को लेक्चर न दे. इस दौरान तमाम देशों ने कोरोना काल में भारत से मिली मदद की सराहना की. पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने की मेजबानी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने यूरोपीय यूनियन (EU) के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के निमंत्रण पर विशेष आमंत्रित के रूप में यूरोपीय परिषद की बैठक में भाग लिया. भारत-यूरोपीय यूनियन के नेताओं की बैठक की मेजबानी पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने की. बैठक में Covid-19 महामारी और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सहयोग, स्थायी और समावेशी विकास को बढ़ावा देने, भारत-यूरोपीय संघ के बीच आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने के साथ-साथ आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई.More Related News