
यूपी: सैन्य अधिकारी की बेटी के कपड़े फाड़े, कार में घुमाया, फिर सुनसान जगह पर जाकर उतारा
Zee News
यूपी में एक महिला सैन्य अधिकारी की बेटी से छेड़खानी हुई है. घटना 8 नवंबर को हुई लेकिन एफआईआर बुधवार को दर्ज कराई गई. युवती सामान खरीदने निकली थी लेकिन घर नहीं लौटी तो परिवार वाले डर गए.
लखनऊ: सेना की एक वरिष्ठ महिला अधिकारी की बेटी का अपहरण कर छेड़छाड़ व लूटपाट की गई. महिला अधिकारी आर्मी मेडिकल कोर में कार्यरत हैं. यह घटना 8 नवंबर को हुई थी, लेकिन मामला बुधवार को तब सामने आया, जब प्राथमिकी दर्ज की गई.
एफआईआर की पूरी डिटेल प्राथमिकी के अनुसार 22 वर्षीय युवती एसजीपीजीआई इलाके में एक स्टोर से सामान खरीदने के लिए घर से निकली, लेकिन काफी देर तक घर नहीं लौटी. बेटी का फोन बंद होने के कारण उसके माता-पिता आशंकित हो गए. युवती की मां उसे खोजने के लिए स्टोर पर गई. स्टोर के कर्मचारियों ने लड़की के वहां आने की बात तो कही, लेकिन और कोई जानकारी नहीं दे पाए. इसके बाद वह मामले की शिकायत दर्ज कराने के लिए तेलीबाग पुलिस चौकी पहुंचीं, तो किसी ने फोन किया और बताया कि उनकी बेटी महिला गोमत नगर में फन रिपब्लिक पुलिस चौकी में मौजूद है.