
यूपी विधानसभा चुनाव 2022: प्रियंका गांधी की बैठकों का दौर शुरू, कांग्रेस के चुनाव अभियान का तैयार करेंगी खाका
Zee News
प्रियंका आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों-अभियानों को लेकर बैठकों में विस्तार से चर्चा कर रही हैं और जरूरी दिशा-निर्देश दे रही हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल यानी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस को पुराना मुकाम दिलाने की खातिर पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बड़े अभियान में लगी हैं. करीब दो हफ्ते के अंतराल पर प्रियंका सोमवार को लखनऊ पहुंच चुकी हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठकों का दौर शुरू हो गया है.
ये रहेगा चर्चा का विषय जानकारी के मुताबिक, प्रियंका आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और चुनाव के मद्देनजर पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और अभियानों के सिलसिले को लेकर बैठकों में विस्तार से चर्चा कर रही हैं और जरूरी दिशा-निर्देश दे रही हैं. प्रवास के दौरान प्रियंका नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक करेंगी. जिससे उन्हें पार्टी संगठन में जारी खींचतान की भी थाह लेने का मौका मिलेगा. बैठकों के इस दौर में उनका प्रयास संगठन में चल रही खींचतान को थामने का भी रहेगा.