
यूपी लोकसेवा आयोग के चेयरमैन डॉ. प्रभात कुमार सेवानिवृत्त, इनको मिला प्रभार
Zee News
यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार एक साल नौ महीने के कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त हो गए.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UP Public Service Commission) के चेयरमैन डॉ प्रभात कुमार (Dr. Prabhat Kumar) एक साल नौ महीने के कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त हो गए. डॉ. प्रभात कुमार जुलाई 2019 में आयोग के चेयरमैन बने थे. आयोग के वरिष्ठ सदस्य डॉ. रामजी मौर्य को नए चेयरमैन आने तक के लिए प्रभार सौंपा गया है. डॉ रामजी मौर्य ने पदभार संभाल लिया है. कुल 22,870 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया. 2 जुलाई 2019 को यूपी लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष पद संभालेन वाले प्रभात कुमार ने अपने कार्यकाल में कुल 22,870 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया.एक साल नौ महीने के कार्यकाल में प्रभात कुमार ने पीसीएस परीक्षाओं का कैलेंडर नियमित किया. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पीसीएस 2017, 2018, 2019 और 2020 की चयन प्रक्रिया को पूरी कराया.More Related News