
यूपी में 8वीं तक के स्कूल 24 से 31 मार्च तक बंद, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया आदेश
Zee News
कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक बैठक में हिस्सा लिया, इसी दौरान स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया. हालांकि अन्य शैक्षणिक संस्थाओं जैसे डिग्री कॉलेज में अगर परीक्षाएं चल रही हैं, वो पहले की तरह चलती रहेंगी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक के बाद आदेश दिया है कि पहली से लेकर आठवीं तक के स्कूलों को 24 मार्च से 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है. वहीं 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को 25 से 30 मार्च तक बंद रखा जाएगा. स्कूलों की ये छुट्टियां होली को देखते हुए ली गई हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 500 से अधिक नये मामले सामने आये तथा एक संक्रमित की मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 संक्रमण बढ़ने की स्थिति में होली सहित अन्य पर्व व पंचायत चुनाव के दृष्टिगत प्रदेश में विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं. श्री जी ने अपने सरकारी आवास, लखनऊ पर प्रदेश में कोविड-19 की रोकथाम के लिए रणनीति के सम्बन्ध में बैठक की। All schools upto class 8 to remain closed from March 24 till March 31. All other educational institutions where exams are not underway to close from March 25 to March 31: Government of Uttar Pradesh Uttar Pradesh Police stop all types of leaves of police personnel from March 25 to March 30 in view of 'forthcoming Holi festival'. सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 542 नये संक्रमित मिले जबकि इसी अवधि में 177 मरीजों को उपचार के बाद घर भेजा गया. राज्य में अब तक 5,95,920 संक्रमितों को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है. पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हो गई जबकि अब तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 8,760 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस समय राज्य में 3,396 उपचाराधीन मरीज हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 6,08,076 पहुंच गई है. रविवार को राज्य में 1.35 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई जबकि अब तक 3.37 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली सहित अन्य पर्वों व त्योहारों, पंचायत चुनाव तथा देश के विभिन्न राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ने मामलों की स्थिति के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश में विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव व उपचार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए संक्रमण की स्थिति को रोकने के सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं. — ANI UP (@ANINewsUP)More Related News