
यूपी में 7 लाख से ज्यादा अपात्र ले रहे थे 'PM किसान' योजना का लाभ, अब वापस करना पड़ेगा पैसा
Zee News
इस योजना के दो साल पूरे होने पर केंद्र सरकार ने पड़ताल शुरू करवाई कि कहीं अपात्र तो लाभ नहीं ले रहे? निधि वाले बैंक खातों को आधार व आयकर विभाग से लिंक किया गया तो सामने आया कि आयकरदाता भी योजना का लाभ ले रहे हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्तें ऐसे लोगों को मिली हैं जो इस योजना के लिए पात्र ही नहीं हैं. ऐसे लाभार्थी जो लघु या सीमांत किसान नहीं हैं, उनकी तादाद 7.10 लाख से भी अधिक है. कृषि विभाग ने सभी जिलों में निधि पाने वालों की पड़ताल कराई तो हकीकत सामने आ गई. इसके लिए विभाग खुद जिम्मेदार है क्योंकि सत्यापन में सबसे अधिक गड़बड़ियां गलत खातों में धन भेजे जाने की हैं. 2.34 लाख ऐसे लाभार्थी जो आयकरदाता देते हैं जांच में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 2.34 लाख ऐसे लाभार्थी मिले हैं, जो आयकरदाता हैं. सत्यापन में पुष्टि के बाद अपात्रों से धन वापस लिया जाएगा, इसका जिम्मा जिलों में तैनात विभागीय अफसरों को सौंपा गया है. केंद्र सरकार फरवरी, 2019 से लघु व सीमांत किसानों के खाते में हर 4 महीने में 2000 रुपये सहित कुल 6000 रुपये प्रतिवर्ष भेज रही है. उत्तर प्रदेश में 16.48 करोड़ किसानों को एक से लेकर आठ किस्तें मिली हैं.More Related News