
यूपी में 31 जुलाई को खत्म हो जाएंगे सदियों पुराने 48 कानून, सरकार की तैयारी तेज
Zee News
सभी विभागों (UP Department) से इस बारे में लिस्ट मांगी गई थी कि उनके यहां कितने नियमऔर अधिनियम हैं, जिनकी जरूरत फिलहाल नहीं है. कुल 13 विभागों से 48 कानूनों को समाप्त किया जाएगा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुराने कानूनों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) सदियों पुराने 13 विभागों के 48 कानूनों को 31 जुलाई को खत्म करने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस पर अधिकारियों की भी सहमति बन चुकी है. सहमति के बाद इन कानूनों को समाप्त करने के लिए योगी सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. UP: खत्म होंगे 13 विभागों के 48 पुराने कानून, 31 जुलाई तक खत्म करने पर सहमति, एक्साइज डिपार्टमेंट के ये नियम भी शामिल अब इन्हें कैबिनेट (Cabinet) में प्रस्ताव लाकर खत्म करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 13 विभागों के 48 कानून 31 जुलाई से पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे. इसमें एक्साइज डिपार्टमेंट के 18 नियम और अधिनियमन भी शामिल हैं. — abhishek upadhyay (@upadhyayabhii)More Related News